वर्धा, ३ फरवरी। महाराष्ट्र में एक तरफा प्यार में शादीशुदा व्यक्ति ने एक महिला टीचर को जिंदा जला दिया है। पीडिता को नागपूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार पीड़िता की आंखों की रोशनी चली गई है और वह ३० प्रतिशत जल चुकी है। यह घटना वर्धा हिमगंगाघाट क्षेत्र में घटित हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार २४ साल की पीड़िता को २७ साल के शादीशुदा आरोपी विक्की नगराले ने शादी का प्रस्ताव दिया था। जिसे महिला ने ठुकरा दिया। इसके बाद उसने पेट्रोल डालकर महिला को आग लगाने का खोफनाक कदम उठाया। पीड़िता पिछले सात महीने से एक महिला कॉलेज में पढ़ा रही थी।आरोपी और महिला एक-दूसरे को जानते । सोमवार को जब उसने प्यार का इजहार किया तो महिला ने साफ मना कर दिया। जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया। मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह पीड़िता की शादी कहीं और तय हो जाने से भी नाराज था। पुलिस इंस्पेक्टर सत्यवीर भांडीवर ने बतया कि पीड़िता को इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एकतरफा प्यार में . महिला टीचर को जदा जलाया!