पुलवामा की बरसी पर पाकिस्तान सेना की नापाक करततर

पूंछ सेक्टर में भारी फायरिंग, एक की मौत



नई दिल्ली. १४ फरवरी। पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। पाक रेंजर्स ने पूंछ सेक्टर में ताबड़तोड फायरिंग की है। सीमा पार से हुई इस कार्रवाई का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक पाक फायरिंग में एक ग्रामीण की जान चली गई। इस हमले में चार लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर आज इस तरह की उकसाने वाली कार्रवाई से दोनों देशों में तनाव और बढ़ सकता है।